साल का आखिरी सूर्य ग्रहण किन राशियों को दे सकता है समस्या
भारतीय खगोल शास्त्र के अनुसार सूर्यग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है, जिसको ज्योतिषशास्त्र से लेकर विज्ञान भी पूरा महत्व दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्ष 2022 को दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को लगने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह कुछ राशियों के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्ष 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था परंतु यह भारत में दृश्य नहीं था, इसलिए देश में इसका प्रभाव नहीं पड़ा था।
25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण गोवर्धन पूजा के दिन पड़ रहा है, जिसका प्रभाव कुछ न कुछ सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, परंतु कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव दिखेगा और कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में कुछ राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार जो यह खण्डग्रास सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022, कार्तिक अमावस, स्वाति नक्षत्र, तुला राशि को दोपहर भारतीय समय 2 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर शाम 6 बजकर 32 मिनट तक चलेगा। इस सूर्य ग्रहण का मध्यकाल 4 बजकर 30 मिनट में होगा। यह सूर्य ग्रहण संपूर्ण भारत के अतिरिक्त इस्लामाबाद (पाकिस्तान), काबुल, तजाकिस्तान, नूरसुल्तान तथा बिसकेक (कजाकिस्तान), ताशकंद, तेहरान, बगदाद, स्कॉटहोम, स्वीडन, हेलसिन्की (फिनलेन्ड), मास्को, टबलिसी (जॉर्जिया), येरेवान (अरमानिया) में दिखाई पड़ेगा।
ग्रहण वेध (सूतक ) - सूर्यग्रहण का सूतक काल 25 अक्टूबर 2022 को प्रातः 04:28 से शुरू हो जायेगा। ग्रहण वेध (सूतक काल) में बालक, वृद्ध और रोगी जनों को छोड़कर सूतक के समय भोजन, शयन, मूर्ति पूजा इत्यादि करना निषेध है। ग्रहण की अवधि में अन्न, वस्त्र, धन, स्वर्ण का दान विशेष फल दायक होता है तथा स्नान होम, देवपूजन, श्राद्ध, तर्पण, मंत्र अनुष्ठान का विशेष महत्व होता है। अतः ग्रहण से पीड़ित व्यक्ति ग्रहण समय में यथाशक्ति उक्त वस्तुओं का दान करें। ग्रहण की अवधि में सभी जल गंगा के समान पवित्र कहे गये हैं तथापि गर्म जल की अपेक्षा ठंडे पानी से स्नान अधिक पुण्यकारक माना गया है। अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रदत्त जल की अपेक्षा स्वयं पानी लेकर स्नान करना श्रेष्ठ है नदी, तालाब, सरोवर, समुद्र का जल पुण्यप्रद है। यदि इनमें से किसी स्थान पर जाकर स्नान करना सम्भव न हो तो स्नान के जल में सरसों, कूठ, हल्दी, दारु हल्दी, लोध्र, लाजा, सफली तथा मुरामांसी इन औषधियों को जल में डालकर स्नान करने से ग्रहण के अनिष्ट फलों का नाश होता है तथा सूर्यादि सम्पूर्ण ग्रह शुभ फलदायक हो जाते हैं। गर्भवती स्त्री को शांत भाव से ईश्वर व जगत् जननी मां दुर्गा जी का कीर्तन व भजन करना चाहिए।
जानें किन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ होगा और कौन सी राशियों को होगा अशुभ -
ज्योतिष शास्त्र के मतानुसार प्रत्येक ग्रहण फिर चाहे वह सूर्यग्रहण हो या फिर चन्द्रग्रहण हो, वह कुछ राशियों के लिए लाभप्रद होता है , तो कुछ राशियों के लिए कष्टकारी होता है। आज हम जानेंगे कि कौन सी राशियाँ है, जिनकी मुश्किलें बढ़ सकती है और कौन राशियों को इस सूर्यग्रहण से लाभ भी हो सकता है, तो आइये जानते हैं इन बारह राशियों का हाल वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञ रविन्द्र जी दाधीच के साथ -
- मेष राशि के जातकों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर पड़ेगा। इस सूर्य ग्रहण के कारण मेष राशि के जातकों में दम्पति वियोग होने की संभावना बन सकती है। ऐसे में आप हनुमान जी की आराधना करें।
- वृषभ राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - इस राशि के लोगों को यह सूर्य ग्रहण समस्याएं दे सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस सूर्यग्रहण के दौरान इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ने वाला है और रोग बढ़ने की संभावना भी बढ़ सकती है।
- मिथुन राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - मिथुन राशि वाले जातक अपने मान-सम्मान का ध्यान रखते हुए ही कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करें, क्योंकि इस सूर्य ग्रहण से आपकी प्रतिष्ठा में हानि हो सकती है। ऐसे में उन लोगों से मिलना-जुलना कम करें जहां पर आपको अपमान होने की आशंका हो।
- कर्क राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - कर्क राशि वालों के लिए यह सूर्यग्रहण हितकर सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इस सूर्यग्रहण से कर्क राशि के जातकों को प्रसिद्धि और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी। आधे-अधूरे कार्य भी पूर्ण होंगे और उनमें सफलता भी प्राप्त होगी।
- सिंह राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - सिंह राशि के जातको को इस सूर्यग्रहण से समस्या नहीं होगी और कुछ न कुछ लाभ की संभावना जरुर बनेंगी।
- कन्या राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - कन्या राशि के जातक इस सूर्यग्रहण में पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि इस राशि के जातकों को सूर्यग्रहण से हानि की आशंका है।
- तुला राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - तुला राशि के जातकों पर सूर्यग्रहण का खराब प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा और इसमें घात होने की संभावना भी बनेंगी, ऐसे में हर किसी पर बहुत ही जल्दी विश्वास न करें और अपनी सूझबूझ के साथ ही निर्णय लें।
- वृश्चिक राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - वृश्चिक राशि के जातकों पर यह सूर्यग्रहण समस्या लेकर आने वाला है। इस राशि के जातकों पर जीवन में हानि का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी खरीदी और विक्रय करने के पूर्व अपने शुभचिंतकों और नजदीक वालों से परामर्श जरूर करें।
- धनु राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - इस राशि के जातकों को यह सूर्यग्रहण का शुभ फल प्राप्त होने वाला है। इस राशि के जातकों के जीवन धन आवक के मार्ग खुलेंगे, जिससे धन की प्राप्ति होगी।
- मकर राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - मकर राशि के जातकों को इस सूर्यग्रहण में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यह सूर्यग्रहण इनके जीवन में विध्वंश कर सकता है।
- कुंभ राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - इस सूर्यग्रहण से कुंभ राशि वालों के जीवन में चिंताओं के बादल घिर सकते हैं, इसलिए अपने जीवन में चिंता को अधिक जगह न दें और खुद को अपने कार्यों में व्यस्त रखें।
- मीन राशि वालों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव - मीन राशि के जातकों के जीवन में यह सूर्यग्रहण सुख, सुविधा, लग्जरी लाइफ (सौख्य) से संबंधित सभी प्रकार की चीजों का सुख मिलने वाला है।
वास्तु विद् -रविद्र दाधीच (को-फाउंडर वास्तुआर्ट)