वास्तु आर्ट भारतीय वास्तु सेवाएं प्रदान करने वाली वास्तु एवं ज्योतिष की फर्म है। वास्तु आर्ट की स्थापना श्री नवरतन दाधीच जी के द्वारा वर्ष 21 में की गई थी। वास्तु आर्ट का मुख्यालय (हेडक्वाटर) जयपुर राजस्थान में है। वास्तु आर्ट की पहली शाखा जयपुर में है और दूसरी शाखा गुड़गांव (Gurugram NCR) में है। इसकी तीसरी शाखा पानीपत हरियाणा में है। वास्तु आर्ट के सह-संस्थापक श्री रविन्द्र जी हैं।
वास्तु आर्ट भारत तथा विदेशों में आवासीय, वाणिज्यिक और टाउन प्लानिंग के लिए वास्तुकलां जैसे- सभी ग्रह निर्माण, ऑफिस, मंदिर, फैक्ट्री, दुकान, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, ग्रुप हाउसिंग इत्यादि वास्तु सेवाओं के साथ ज्योतिष की व्यापक सेवाएं प्रदान करने वाली एक फर्म है। वास्तु आर्ट सभी परियोजनाओं परियोजनाओं के लिए आवासीय और व्यापारिक दोनों निर्माण के लिए अपनी वास्तु सेवाएं प्रदान करती है।
वास्तु आर्ट एक प्रतिष्ठत वास्तु एवं ज्योतिष की फर्म है। फर्म के संस्थापक श्री नवरतन दाधीच जी के नाम पर कई अवार्डस दर्ज है। जो वास्तुआर्ट फर्म के शानदार प्रदर्शन के द्वारा वास्तुकलां क्षेत्र में उम्दा कार्य करने पर प्राप्त हुए हैं। वास्तुआर्ट की फर्म देश की शीर्ष वास्तु और ज्योतिष फर्म में शुमार है।